Madhya Pradeshराष्ट्रीयवायरल

नन्ही परी के जन्म की खुशी में ठेलेवाले ने लाखों लोगों को मुफ्त में खिला दिए गोलगप्पे, वीडियो वायरल

भोपाल। मध्य-प्रदेश के भोपाल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक ठेलेवाले ने अपनी बेटी के जन्म पर कई लोगों को मुफ्त में गोलगप्पे परोस दिए। बता दें कि भारत में गोलगप्पे को स्ट्रीट फूड के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। साथ ही इसका स्वाद और बढ़ जाता है जब यह फ्री में खाने को मिले, ऐसे में खानेवालों की तादाद और कई गुना बढ़ जाती है।

गोलगप्पे वाले की हर तरफ हो रही चर्चा

 आपको बता दें कि, भोपाल के गलियों में इन दिनों एक गोलगप्पे वाले की चर्चा तेजी से हो रही है। दरअसल, इस गोलगप्पे वाले ने ऐसा कुछ कर दिया है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। बता दें कि इस ठेलेवाले ने एक दो नहीं बल्कि करीब एक लाख लोगों को फ्री में गोलगप्पे खिला दिए। जब उसके ऐसा करने की वजह सामने आई तो सभी लोग उसकी जमकर तारीफ करने लगे।

वहीं, आपको बता दें कि यह मामला भोपाल के कोलार इलाके का है। जहां अंचल गुप्ता पिछले 14 साल से गोलगप्पे का स्टॉल लगाते हैं। कुछ दिन पहले ही अंचल की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है। घर में बेटी के आने से अंचल को इतनी खुशी हुई कि उसने रविवार को एक बड़ा सा स्टॉल लगाया और सबको फ्री में गोलगप्पे खिलाए। करीब दिनभर में उन्होंने हजारों लोगों को मुफ्त में गोलगप्पे खिला दिए।

बेटी के लिए की थी प्रार्थना

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भगवान से उन्होंने बेटी के लिए प्रार्थना की थी जो कि पूरी हुई। उनके घर एक नन्ही परी आई है। इसी खुशी में और मनोकामना पूरी होने पर उन्होंने रविवार को लोगों को फ्री में गोलगप्पे खिलाए।

 अंचल गुप्ता के इस सराहनीय कदम की अब हर कोई प्रशंसा कर रहा है। गुप्ता की ओर से बेटी होने की खुशी में सबको फ्री में गोलगप्पे खिलाने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे है। वायरल वीडियो के आधार पर मध्य-प्रदेश के लोग अंचल गुप्ता की बिटिया को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने की मांग कर रहे हैं। इनके वीडियो को लोग सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी टैग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button