
मुंबई। शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। साइबर सेल की ओर से राज कुंद्रा के खिलाफ जांच की जा रही एक और केस में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है।
कोर्ट ने जमानत की सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए सुरक्षित रख ली है।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा फिलहाल पॉर्न वीडियो बनाने और उसे स्ट्रीम करने के एक मामले में जेल में बंद हैं। हालांकि साइबर सेल का मामला इससे अलग है।
इस मामले की जांच पिछले साल से महाराष्ट्र साइबर सेल कर रही है। ये मामला 2020 का है। साइबर सेल ने ही FIR दर्ज किया था जिसके राज कुंद्रा आरोपी हैं। हालांकि इस केस में कुंद्रा ने भी अपना बयान दर्ज किया था।
वहीं इस मामले में हाट्शॉट भी आरोपी है। इसी मामले में कुंद्रा ने सेशन कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल एप्लिकेशन फ़ाइल की थी।
जानिए क्या है पूरा मामला
महाराष्ट्र साइबर सेल ने अश्लील वीडियो दिखाने के लिए एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी समेत अलग-अलग ओवर-द-टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म और वेबसाइटों के निदेशकों या मालिकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था।
वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी।
महाराष्ट्र साइबर की ओर से दिए गए एक बयान के मुताबिक, ALT Balaji, Hotshot, Flizmovies, Feneo, Kukoo, Neoflix, Ullu, Hotmasti, Chikooflix, Primeflix, Wetflix जैसी वेबसाइटों और OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता और अश्लील वीडियो पाए गए थे। इसके बाद से उनके निदेशकों या मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
बता दें कि राज कुंद्रा को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था।
राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने के मामले में जेल में बंद हैं। केस में अबतक कई बड़े खुलासे हो चुके हैं। फिलहाल राज कुंद्रा को थोड़ी राहत मिली है। हालांकि अब देखना होगा कि 25 अगस्त को इस मामले में कोर्ट क्या फैसला लेता है।