बैंकों की लगातार लंबी छुट्टी, नहीं हो सकेगा ट्रांज़ेक्शन

Share

दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगस्त के महीने में कई त्योहारों के पड़ने की वजह से भारतीय बैंक 14 से 16 अगस्त के बीच लगातार बंद रहेंगे। इसके अलावा अन्य दिनों में भी बैंक बंद रहेंगे। रिज़र्व बैंक की वेबसाइट के अनुसार इस महीने सरकारी छुट्टियों के आस-पास शनिवार और रविवार ज्यादा पड़ रहे हैं। जिस वजह से बैंक में नॉन वर्किंग डे ( Non Working Day in Indian Banks ) में बढ़ोत्तरी हुई है।

हर राज्य में छुट्टी की तारीख़ें अलग-अलग

हालांकि, देशभर के बैंकों की छुट्टियों में समानता नहीं है। हर राज्य में बैंकों की बंदी उस राज्य के त्योहारों के हिसाब से अलग-अलग तारीख़ो पर होगी। अगस्त में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे।

अगस्त में बैंकों की छुट्टी की लिस्ट

14 अगस्त- सेकेंड सटर्डे

15 अगस्त- रविवार और स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त -महाराष्ट्र में पारसी न्यू ईयर के कारण बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त- मुहर्रम

20 अगस्त- ओणम (केरल, तमिलनाडु)

22 अगस्त- रक्षाबंधन और रविवार

28 अगस्त- महीने का चौथा शनिवार

29 अगस्त- रविवार

30 अगस्त- जन्माष्टमी

छुट्टी का पता कैसे करें?

आरबीआई की वेबसाइट https://rbi.org.in  पर जाएं। इसके होमपेज पर आपको सबसे नीचे की ओर स्क्रॉल करते हुए ‘More Links’ सेक्शन तक जाना होगा। यहां आपको ‘Bank Holidays’ का ऑप्शन दिखेगा। अब रीज़नल ऑफिस, महीना और साल सेलेक्ट करके ‘Go’ पर क्लिक कर दीजिए। क्लिक करने के बाद जो पेज खुल कर सामने आएगा, उससे आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य खबरें