पीएम मोदी ने लेखक और इतिहासकार बाबासाहेब पुरंदरे को उनके जीवन के 100वें वर्ष पर शुभकामनाएं दीं

Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लेखक और इतिहासकार बाबा साहेब पुरंदरे (Babasaheb Purandare) को जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश करने पर शुभकामनायें दी हैं। बता दें कि बाबा साहेब (baba saheb) के जन्‍म के शताब्‍दी वर्ष के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस (video conference) के जरिए से उन्‍होंने बताया कि बाबा साहेब का जीवन संतों की तरह शारीरिक और मानसिक सक्रियता से भरपूर रहा है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने इतिहास की महान विभूतियों का इतिहास लिखने और शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की वीरगाथा को जनता तक सही स्‍वरूप में पहुंचाने में बाबा साहेब पुरंदरे के योगदान की चर्चा करते हुए बताया कि राष्‍ट्र उनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा। पीएम मोदी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के बगैर मौजूदा स्‍वरूप में भारत की कल्‍पना करना भी असंभव होता। उन्‍होंने बताया कि शिवाजी महाराज का हिन्‍दवी स्‍वराज वंचितों, पिछड़ों को न्‍याय दिलाने और अत्‍याचार के विरुद्ध संघर्ष का अद्वितीय उदाहरण है।

कालिदास पुरस्कार से सम्मानित हुए बाबासाहेब पुरंदरे

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने युवा इतिहासकारों से अपील की कि वे आजादी का अमृत महोत्‍सव (Amrit Festival) पर देश के स्‍वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) का इतिहास लिखते समय उन मानदंडों को बनाए रखें, जिनका पालन बाबा साहेब आजी‍वन करते रहे। पीएम मोदी (PM Modi) ने गोवा (Goa) और दादरा नगर हवेली (Dadra Nagar Haveli) के मुक्ति संग्राम में बाबा साहेब पुरंदरे के योगदान को याद किया।

दरअसल, बाबा साहेब पुरंदरे (Babasaheb Purandare) को 2019 में पद्मभूषण से सम्‍मानित किया गया था। महाराष्‍ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने उन्‍हें 2015 में महाराष्‍ट्र भूषण पुरस्‍कार (Maharashtra Bhushan Award) प्रदान किया था। मध्‍य प्रदेश सरकार ने भी उन्‍हें कालिदास पुरस्‍कार (Kalidas Award) से सम्‍मानित किया है।

अन्य खबरें