Rajasthan Accident: झालावाड़ में भीषण सड़क हादसा, वैन और ट्रक की भिड़ंत से 9 लोगों की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान के झालावाड़ में रविवार (21 अप्रैल) सुबह बड़ा हादसा हो गया है। वैन और ट्रक की भीषण भिड़ंत होने से 9 लोगों की जान चली गई है। हादसे के बाद इलाके में चींख पुकार मच गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।
Rajasthan Accident: 9 लोगों की मौत
वैन और ट्रक की भिड़ंत में 9 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायस हो गया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक हादसे में शिकार हुए लोग मध्य प्रदेश से आ रहे थे। जहां वे शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सभी मृतकों के शव को अकलेरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटनास्थल पर अकलेरा पुलिस पहुंच गई है और जांच की जा रही है।
पुलिस ने दी जानकारी
अकलेरा थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि अकलेरा के समीप डूंगर गांव के बागरी समाज के लोग शनिवार को अपने रिश्तेदार के शादी समारोह में मध्य प्रदेश गए थे। बारात में से लौटते समय उनकी वैन तेज रफ्तार ट्रोले की चपेट में आ गई और यह दुर्घटना गो गई। उन्होंने कहा कि हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया है।
ये भी पढ़ें- रांची में I.N.D.I.A. की ‘Ulgulan Nyaya Maha Rally’, विपक्ष के नेता तय करेंगे चुनावी एजेंडा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप