नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क छोड़े गए 8 में से 3चीते, पीएम मोदी ने चीतों को पार्क में छोड़ते हुए ली फोटो

Share

भारत की धरती पर आज 70 साल बाद 8चीतों की लैंडिंग ग्वालियर में हो चुकी है। ये चीते आज ही के दिन इसलिए भी लाए गए हैं क्योंकि आज पीएम मोदी का जन्मदिन भी है। नामीबिया से आए ये चीते मध्य प्रदेश के कूनो-पालपुर अभायरण्य में बने क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ें जा चुकें हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी स्व-सहायता समूह सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 9:40 पर एक स्पेशल विमान से ग्वालियर पहुंचे। इसके बाद कूनो नेशनल पार्क पहुंचकर उन्होनें चीतें को पार्क में छोड़ा और खुद उनकी फोटो भी खींचीं। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी लगभग आधा घंटे तक कूनो नेशनल पार्क में ही रुकेंगे।

स्पेशल विमान से लाए गए कूनो-पालपुर में 8चीते

पीएम मोदी के इस प्रयास से वन्यजीवों के संरक्षण को नई ताकत मिलेगी। वहीं भारतीय वन्यजीव संस्थान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत में चीतों को लाने पर सरकार की तारीफ की है। संस्थान ने लिखा, “दुनिया की सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली बिल्लियों में से एक चीता अपनी गति के लिए जाना जाता है। भारत के सबसे तेज दौड़ने वाले मैमल की मध्य प्रदेश में वापस हुई है। सरकार के इस प्रयास पर हम सभी को गर्व होना चाहिए।

72 साल के हुए पीेएम मोदी भाजपा ने दी बधाइंया

भारत के प्रधानमंत्री आज 72 साल को हो चुकें हैं। भाजपा की पूरी पार्टी ने उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए ढेर सारी और खास विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। वहीं सुबह से ही पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाइंयो का सिलसिला भी जारी है। सोशल मीडिया पर भी बधाइंयों की कतार लगी हुई है। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत विपक्ष के कई नेताओं ने भी उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दी हैं। वहीं अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने आज से 1अक्टूबर तक 15 दिनों तक का रक्तदान अभियान(Blood Donation) भी शुरू किया है।