पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,650 नए मामले आए, 7,051 की हुई रिकवरी

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,650 नए मामले आए, 7,051 रिकवरी हुईं और 374 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 3,47,72,626 सक्रिय मामले: 77,516 कुल रिकवरी: 34,215,977 कुल मौतें: 4,79,133 कुल वैक्सीनेशन: 1,40,31,63,063
374 लोगों की कोरोना से मौत
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,65,887 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 66,98,09,816 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
कोरोना वायरस के लिए 11,65,887 सैंपल टेस्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 88 और 67 मामले हैं। ओमिक्रोन के 358 मरीज़ों में से 114 मरीज़ रिकवर हो गए हैं।