Other Statesबड़ी ख़बर

26/11 मुंबई हमले का मास्टरमांइड तहव्वुर राणा को लाया जा सकता है भारत, अमेरिका की कोर्ट में जीत

26/11 Mumbai : 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमांइड कनाडाई कारोबारी तहव्वुर राणा को जल्द ही भारत लाया जा सकता है। पाकिस्तानी मूल का बताया है। राजनयिक प्रक्रियाएं चल रही हैं। अब उसे भारत को सौंपने की तैयारी चल रही है। इसी पर अमेरिका के कोर्ट का फैसला आया है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने प्रत्यर्पण करने वाली याचिका दायर की थी। इसके खिलाफ याचिका दायर की गई थी। अमेरिका के कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अमेरिका की कोर्ट ने कहा था कि भारत ने राणा के खिलाफ पर्याप्त सबूत पेश किए हैं।

आपको बता दें कि आरोप पत्र में है कि मुंबई हमले का मास्टरमाइंड डेविड कोलमैन हेडली है। तहव्वुर राणा ने उसकी मदद की। कोर्ट ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण संधि में नॉन बिस आइडम है। यह तब लागू होता है, जब आरोपी को पहले ही उसी अपराध के लिए दोषी ठहराया जा चुका हो या बरी कर दिया गया हो। भारत में राणा के खिलाफ लगाए गए आरोप अमेरिकी अदालतों में लगाए गए आरोपों से अलग हैं।

भारत ने प्रत्यर्पण याचिका की थी दायर

जानकारी के लिए बता दें कि तहव्वुर राणा और डेविड कोलमैन हेडली ने ठिकानों को चिन्हित किया था। और पूरा ब्लूप्रिंट तैयार करने किया था। बता दें कि अमेरिका कोर्ट ने आरोपों से बरी किया था, लेकिन भारत ने प्रत्यर्पण याचिका दायर की, जिस वजह से वह जेल से बाहर नहीं आ पाया।

यह भी पढ़ें : जम्मू में 14 विदेशी आतंकवादी ढेर, 13 आतंकी नेटवर्क का खुलासा, पुलिस ने बताई पिछले साल की उपलब्धि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button