पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, गैंगस्टर एक्ट में चल रहा था फरार

संभल में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनामी बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।
संभल जिले की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने रविवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने लूट सहित तमाम मामलों में वांछित तथा गैंगस्टर एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि चंदौसी कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला मारवाड़ी नाले की पटरी पर खोके के निकट एक इनामी बदमाश अर्जुन पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला चुन्नी चंदौसी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर ₹25000 का इनाम घोषित है।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अर्जुन पर लूट के मामले पहले से ही दर्ज हैं। वहीं इस पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई थी यह काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से एक 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया गया है फिलहाल आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है ।
(संभल से अरूण कुमार की रिपोर्ट)