
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,229 नए मामले आए, 11,926 रिकवरी हुईं और 125 लोगों की कोरोना से मौत हुई। COVID19 कुल मामले: 3,44,47,536 सक्रिय मामले: 1,34,096 कुल रिकवरी: 3,38,49,785 कुल मौतें: 4,63,655 कुल वैक्सीनेशन: 1,12,34,30,478
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,229 नए मामले आए और 125 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 5,848 मामले और 46 मौतें शामिल हैं। पिछले 24 घंटों में COVID-19 के कुल 9,15,198 नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक देश में कुल 62,46,66,542 परीक्षण किए जा चुके हैं।
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 171 नए मामले सामने आए
- कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई
- #COVID19 कुल मामले: 1,28,775
- सक्रिय मामले: 5,424
- कुल डिस्चार्ज: 1,22,889 कुल मौतें: 462
उप्र कोरोना टीके की 14 करोड़ से ज्यादा डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य
कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,44,47,536 हो गई है, जिसमें से अब तक कुल 3,38,49,785 लोग ठीक हो चुके हैं और 4,63,655 लोगों की इस वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। साथ ही आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 14 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। उप्र कोरोना टीके की 14 करोड़ से ज्यादा डोज लगाने वाला देश का पहला राज्य है।