उत्तराखंड: मौसम विभाग ने आज जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, 12 सड़कें बंद

Share

उत्तराखंड: मौसम विभाग के अनुसार आज (शनिवार) देहरादून में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि देहरादून के अलावा पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी जैसे अन्य जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही इन सभी जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए सभी एहतियाती कदम उठाने की जरूरत बताई है।

उत्तराखंड कि राजधानी देहरादून और आसपास के अन्य क्षेत्रों में मौसम विभाग की ओर से शनिवार को यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज अधिकतम टेंपरेचर 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहेगा। इसके साथ ही नदियों और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की भी जरूरत है। तेज बारिश से संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और कुछ जिलों में नदियों में भारी पानी बहने की भी संभावना है।

राजधानी देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री होने से लोगों को शनिवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं। दरअसल मौसम विभाग के विज्ञानियों ने देहरादून के साथ अन्य इलाकों में शुक्रवार को बारिश की संभावना जतायी थी। लेकिन एक बार फिर मौसम खराब हो गया और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा।

मालूम हो कि सीमांत जिला पिथौरागढ़ में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश और भूस्खलन कि वजह से आठ ग्रामीण और चीन की सीमा को जोड़ने वाली चार सड़कें बंद हैं। सड़कें बंद होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले लोग सहमे हुए हैं। इसलिए प्रशासन ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है।

जानकारी के मुताबिक चीन कि सीमा को जोड़ने वाली घट्टाबगड़-लिपुलेख, पिथौरागढ़-तवाघाट, तवाघाट-सोबला, सोबला-दर तिदांग सड़क पिछले कई दिनों से बंद हैं। जोरदार बारिश के कारण काली नदी 888.20 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। इसका खतरे का निशान 890.00 मीटर है। सरयू नदी 446.40 पर बह रही है। इसके खतरे का निशान 453.00 मीटर है।

सीमांत जिले के धारचूला में अधिकांश 29.80 मिमी बारिश हुई । डीडीहाट में 29.5,  गंगोलीहाट में 20, बेड़ीनाग में 19.5 और मुनस्यारी में 15.4 मिमी बारिश हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाली छेड़ा-कुमयाचौड़, बांस-आंवलाघाट, कुसेरी बैंड-सिलौनी, स्यांकुरी-धामीगांव, छिरकिला-जम्कू, गलाती-रमतोली, सोसा-सिर्खा, तवाघाट-थानीधार सड़कें बंद हैं।