मोदी कैबिनेट के विस्तार पर राहुल गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात

Share

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को कैबिनेट का विस्तार किया है जिसमें कई नए चेहरों को शामिल किया गया है और काफी फेरबदल किया गया है। बता दें कि मंत्रिपरिषद में 36 नए चेहरों को जगह दी गई है और सात मंत्रियों को प्रमोट भी किया गया है। वहीं कुछ चर्चित विभाग के मंत्रियों की छुट्टी भी की गई है जिसको लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं।

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सूचना प्रौद्योगिकी के साथ कानून मंत्री का कार्यभार संभाल रहे रविशंकर प्रसाद और सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कुल 12 मंत्रियों की छुट्टी कर दी गई है।

डॉ हर्षवर्धन की स्वास्थ्य मंत्रालय से छुट्टी के बाद विपक्षी पार्टियां तंज कस रही है। वहीं इस मामले पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। फेरबदल को लेकर इशारों-इशारों में राहुल गांधी ने #Change के साथ ट्वीट किया और लिखा, ”क्या इसका मतलब ये हैं कि अब आगे वैक्सीन की किल्लत नहीं होगी?”