जेके टायर फैक्ट्री के श्रमिकों ने ‘प्रबंधन’ के खिलाफ खोला मोर्चा, फैक्ट्री गेट पर पुतला फूंककर जताया विरोध

लक्सर : उत्तराखंड के लक्सर में जेके टायर फैक्ट्री के श्रमिकों और प्रबंधन के बीच वेतनमान त्रिवर्षीय समझौते को लेकर चल रही खींचतान के बीच फैक्ट्री की सात यूनियनों ने प्रबंधन के निर्णय को नकार दिया और अपनी 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन किया और प्रबंधन का पुतला भी फूंका।
फैक्ट्री की यूनियनों प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे बजरंग मजदूर संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार और सीआईएल के अध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि फेक्ट्री प्रबंधन मनमानी कर रहा है। प्रबंधन द्वारा मजदूरों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है।
अशोक कुमार और जयवीर सिंह ने कहा कि कुछ यूनियनों ने प्रबंधन से मिलीभगत कर आधी रात को प्रबंधन के मनमाफिक त्रिवर्षीय समझौता पर सहमति जता दी है। बजरंग मजदूर संगठन और सीआईएल आरोप लगाया कि जो समझौता किया गया है। इससे मजदूर और उनके परिवारों की आत्मा को दुख पहुँचा है।
बजरंग मजदूर संगठन और सीआईएल के अध्यक्षों ने ऐलान किया उनकी मांग के अनुरूप मूल्य वेतन वृद्धि 11 हजार त्रिवर्षीय समझौता, मजदूरों को समान काम समान वेतन,मजदूरों के लिए आवासीय कॉलोनी सहित तमाम मांगें जब तक पूरी नहीं हो जातीं तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अल्टीमेटम भी दिया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे फैक्ट्री के सामने आत्मदाह भी करेंगे। रिपोर्ट-जसवीर सिंह