जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में चरमपंथियों से मुठभेड़, एक जवान की मौत, गिरफ्त में चार आतंकी

Share

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा ज़िले में गुरुवार देर रात से चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सेना के एक जवान की मौत हो गई है।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमने सेना के एक हवलदार को मुठभेड़ में खो दिया है। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ़ की सभी टीमें अब ऑपरेशन ख़त्म करने की ओर बढ़ रही हैं। तलाशी जारी है।”

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा ज़िले के राजपोरा इलाक़े के हंजन गाँव में चरमपंथियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। सूचना के बाद तत्काल ही घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि चरमपंथियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

 

अन्य खबरें