अभिनेता नसीरुद्दीन शाह हुए अस्पताल में एडमिट फेफड़ों में आई..

मुंबई : मनोरंजन की दुनिया हो या आम लोगों की नगरी, कोई भी क्यों ना हो. मगर वो कहते हैं ना की हर सफर कटता नहीं रफ्तार से, कुछ सफरों को काटने में
उमरें गुजर जाती है,ऐसे ही एक दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह है.
को बुधवार को मुंबई के खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. निमोनिया का पैच डायग्नोस होने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है लेकिन खबर है कि उन्हें जल्द ही डिसचार्ज कर दिया जाएगा. खबरो की माने तो नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक शाह ने इस खबर की पुष्टि की है.
बता दें कि नसीरुद्दीन शाह की उम्र 70 साल है और बीते दिनों उनकी तबीयत काफी खराब होने की खबरें उड़ाई गई थीं. लेकिन उनके बेटे ने उन सारी बातों को अफवाह बताया था पर इस बार हकीकत में उनकी तबीयत खराब हो गई हैं. जहां तक उनकी हालत का सवाल है तो नसीरुद्दीन की हालत स्थिर बताई जा रही है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज किया जा सकता है.
Actor Naseeruddin Shah admitted to Hinduja Hospital in Khar, Mumbai after being diagnosed with a small pneumonia patch, will be discharged soon; confirms his wife and actor Ratna Pathak Shah
(file pic) pic.twitter.com/xorpfdorkk
— ANI (@ANI) June 30, 2021
बता दे की नवाजुद्दीन साह के फेफडो में दिकत की खबड़ आई हैं.यही कारण है की उन्हें अस्पताल ले गए है