नशे की चपेट में हैं केरल के युवा : जेपी नड्डा

नई दिल्ली: केरल सरकार की नीतियों के विरुद्ध एनड़ीए के विरोध प्रदर्शन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। इस दौरान नड्डा ने केरल की पिनराई विजयन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केरल के युवा नशीली दवाओं के दुरुपयोग में शामिल हो रहे हैं। और विजयन सरकार मूकदर्शक बनी देख रही है।
केरल सरकार मूकदर्शक बनी हुई है
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने इस विरोध-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि केरल के युवा नशीली दवाओं के दुरुपयोग में शामिल हो रहे हैं। और केरल की विजयन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि वर्ष 2022 में 16752 नशीली दवाओं के केस सामने आए है। केरल सरकार शराब की खपत को भी बढ़ा रही है। और वह अवैध शराब कारोबारियों को संरक्षण भी दे रही हैं।
केरल सरकार केंद्र की योजनाओं को कर रही है बाधित
जेपी नड्डा ने केरल सरकार पर केंद्र सरकार की योजनाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। नड्ड़ा ने कहा कि केरल सरकार ने केंद्र सरकार की योजना को बाधित करने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने जल जीवन मिशन के लिए सत्तर लाख रुपये भेजे थे। किंतु, विजयन सरकार सिर्फ बारह लाख लोगों को ही अभी तक कनेक्शन दे पाई है।
भारत अब विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
जेपी नड्ड़ा ने कहा कि विजयन की भ्रष्ट सरकार के बावजूद पीएम मोदी केरल के विकास को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। नड्डा ने कहा कि रेलवे केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसलिए, केरल की जनता के पास अब वंदे भारत एक्सप्रेस है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अब विश्व की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसमें 13.5 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।
यह भी पढ़े : GANGA FLOTING RESTAURANT: वो तैरने को बना था, अब किनारे पर है