UP: सड़क दुघर्टना में घायल युवक की असप्ताल में हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

सड़क दुर्घटना में घायल एक युवक को इलाज के लिए समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ लाया गया। जहां इलाज में लापरवाही होने पर उस व्यक्ति की मौत के बाद शुक्रवार की देर रात मनेंद्रगढ़ में जमकर बवाल हुआ। मृतक के परिजन ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ अस्पताल और सिटी कोतवाली में जमकर हंगामा किया।
यह है पूरा मामला
एमसीडी जिला के मनेन्द्रगढ़ शहर के मौहार पारा इलाके में रहने वाला नारायण पतवार नामक एक युवक शुक्रवार की दोपहर एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को लेकर उसके परिजन शाम लगभग 4:00 बजे अस्पताल पहुंचे। यहां मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उनका प्राथमिक उपचार तो किया लेकिन परिजन बार-बार डॉ सुरेश तिवारी को फोन लगाते रहे और वे एक बार भी मरीज को देखने के लिए अस्पताल नहीं पहुंचे। इसी बीच घायल नारायण पवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायल नारायण पतवार की मौत की ख़बर मिलते ही मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
हंगामे की ख़बर सुनकर आनन फानन में अस्पताल पहुंचे सीएमएचओ डॉ सुरेश तिवारी को देखकर मरीज के परिजन उन्हें मारने के लिए दौड़ाने लगे। तब किसी तरह भाग कर डा. तिवारी सिटी कोतवाली पहुंचे और अपनी जान बचाई। डॉ सुरेश तिवारी की कोतवाली पहुंचते ही भारी संख्या में मरीज के परिजनों के साथआसपास के लोग भी कोतवाली में जमा होने लगे। और सभी डॉ सुरेश तिवारी के इस्तीफे की मांग करते हुए विधिक कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाने लगे। इधर मरीज के परिजन थाने में हंगामा मचा रहे थे, वहीं दूसरी ओर जब इस बात की खबर अस्पताल के स्टाफ को लगी तो पूरा स्टाफ अस्पताल छोड़कर बाहर भाग गया। जिसके चलते अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजन परेशान होते रहे। देर रात तक मृतक के परिजन कोतवाली में जमा रहे। मृतक के परिजन इस दौरान काफी आक्रोशित दिखाई दिए। उनका कहना था कि डॉ सुरेश तिवारी का पूरा ध्यान उनके अपने निजी अस्पताल में रहता है।यही वजह है कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पाता।
फिलहाल हंगामा थमा नहीं है। मृतक के परिजनों ने साफ कहा कि जब तक इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होगी वह मृतक के शव को अस्पताल से लेकर नहीं जाएंगे और ना ही उसका अंतिम संस्कार करेंगे। इस बवाल को देखते हुए एडिशनल एसपी निमेष बरैया, प्रभारी अपर कलेक्टर अभिलाषा पैकरा एवं खड़गवां एसडीएम विजेंद्र सारथी पुलिस बल के साथ थाना परिसर में पहुंच गए जहां सिटी कोतवाली का चैनल गेट बंद कर दिया गया। मृतक के परिजन सीएमएचओ डॉ सुरेश तिवारी के इस्तीफे देने की मांग और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर देर रात तक थाना के सामने जमें रहे ।
ये भी पढ़ें: UP: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 3 लोगों की झुलस कर मौत, देखकर कांप गई रूह