एक्स पॉलिसी: अडल्ट कंटेंट को लेकर… एक्स ने लागू की नई पॉलिसी… जानिए नए नियम

एक्स पॉलिसी: यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा प्रयोग करते हैं। इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स हर तरह के कंटेंट शेयर करते हैं। इस प्लेटफॉर्म से बड़ी- बड़ी कंपनियां भी जुड़ी हुईं हैं। इसी कड़ी में एक्स प्लेटफॉर्म ने नए नियम लागू किए हैं। ये नियम अडल्ट कंटेंट को लेकर जारी किए हैं।
इस पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि इस पॉलिसी में अडल्ट कंटेंट को कवर किया गया है। इसमें वॉयलेंट स्पीच को भी देखा गया है, जो एक्स ने पोस्ट किया है। इस पोस्ट में दो लिंक शेयर किए हैं।
ये नियम हैं
कंपनी ने बताया कि अडल्ट कंटेंट को शेयर कर सकते हैं। लेकिन प्लेटफॉर्म की सहमति लेनी होगी। अगर इस तरह के कंटेंट को शेयर करना है तो प्लेटफॉर्म की अनुमति जरूरी होगी इसका मतलब है कि ऐसे कंटेंट में लेबल लगा कर शेयर कर सकते हैं। ये पॉलिसी ही इस तरह के कंटेंट के लिए लाई गई है।
कंपनी ने कहा है कि किसी अकाउंट से बार – बार अडल्ट कंटेंट शेयर होता है तो उस यूजर्स को मीडिया सेटिंग में बदलाव करने को कहा जाएगा। पोस्ट मार्क नहीं होता है तो कंपनी खुद इस सेटिंग में बदलाव करेगी। अगर प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी का कहना है कि इस तरह के कंटेंट को बैनर और प्रोफाइल के साथ नहीं लगा सकते हैं। 18 से कम उम्र के यूजर यह कंटेंट नहीं देख सकते हैं। साथ ही वो यूजर्स, जिनकी बर्थ डिटेल्स को लेकर जानकारी नहीं है। वो लेबल वाले कंटेंट को नहीं देख सकते हैं।
Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: मतगणना जारी, अगले 5 साल किसकी बनेगी सरकार?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप