बड़ी ख़बरविदेश

Queen Elizabeth II died:ब्रिटेन पर 7 दशक तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ II Queen Elizabeth II Death : का निधन

ब्रिटिश इतिहास में 70 साल तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II died) का गुरुवार को 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार दोपहर स्कॉटलैंड के एस्टेट में अंतिम साँस ली। अब शाही परिवार भी स्काटलैंड पहुंच गया है। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी और देखरेख में रहने की सलाह दी थी।

बता दें इसी साल जून में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने शासन के 70 साल पूरे किए थे। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शाही सफर बेहर शानदार रहा। वह 25 साल की उम्र में महारानी बनीं और 70 सालों तक उन्होंने ब्रिटेन पर राज किया।

21 अप्रैल 1926 को क्वीन एलिजाबेथ का जन्म हुआ था। उस वक्त ब्रिटेन में किंग जॉर्ज पंचम का राज था। एलिजाबेथ के पिता किंग जॉर्ज छह भी बाद में ब्रिटेन के राजा बने थे। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की शादी नौसेना अधिकारी फिलिप माउंटबेटन से हुई थी. उनके चार बच्चे हैं- प्रिंस चार्ल्स, प्रिंसेस ऐनी, प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड।

महारानी के निधन (Queen Elizabeth II died) के बाद अब उनके बेटे चार्ल्स राजा बन गए हैं। राजा बनने के बाद चार्ल्स का बयान भी आया है। उन्होंने कहा, यह मेरे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के लिए सबसे बड़े दुख का क्षण है।

Related Articles

Back to top button