World Heritage Day: कल फ्री में कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, नहीं लगेगा टिकट

Agra: वर्ल्ड हेरिटेज डे (World Heritage Day) को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक बड़ा फैसला लिया है। कल मंगलवार (18 अप्रैल) को ताजमहल सहित आगरा के कई स्मारकों का दीदार पर्यटक फ्री में कर सकेंगे।
वर्ल्ड हेरिटेज डे (World Heritage Day) कल यानी 18 अप्रैल को मनाया जाएगा और इस दिन ताजमहल (Taj Mahal), आगरा किला (Agra Fort) , सिकंदरा (Sikandra), फतेहपुर सीकरी (Fatehpur Sikri) और एतमादुद्दौला में पर्यटकों को घूमने के लिए टिकट नहीं लेना होगा।
आगरा जाने वाले पर्यटक अब बिना टिकट के ही इन स्मारकों का दीदर फ्री में कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Atique Ahmed ने 2019 में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ा था चुनाव, मिले थे इतने वोट