Theft Detection Lock फीचर की मदद से चोरी हुए फोन का डेटा नहीं होगा चोरी, जानिए कैसे

Share

आज के समय में सभी लोग फोन का Use करते है इसी के चलते काफी बार फोन चोरी हो जाता है फोन के साथ-साथ आप का पर्सनल  डेटा बैंक अकाउंट का  डेटा भी चोरी होने का खतरा भी बन जाता है और  ऐसे में Android 15 में गूगल एक ऐसा फीचर लेकर आ रहा है, जो यूजर का फोन चोरी होने के बाद भी चोर को किसी तरह का डेटा नहीं चुराने देगा।Android 15 के साथ कंपनी थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर (Theft Detection Lock Feature) को ला रही है. आइए जानते है इस फीचर के बारे में।

Theft Detection Lock फीचर

गूगल ने खुद बताया है की Android 15  के साथ कंपनी थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर  को ला रही है  कंपनी ने बताया है की Theft Detection Lock फीचर  गूगल एआई के साथ काम करेगा. काफी बार चोर अगर आप के हाथ से  फोन छीन कर भागने लगता है. तो  वैसे ही फीचर AI  के साथ यह सेंस कर लेगा कि फोन गलत हाथ में चला गया है। फोन ठीक ऐसे समय में थेफ्ट मोशन को डिटेक्ट कर लेगा और तुरंत बिना देरी के आपके फोन को लॉक कर देगा. इस से चोर आपके डेटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।

कब आएगा ये फीचर

गूगल ने हाल ही में Android 15 OS लॉन्च किया था. इस Operating System के साथ यूजर्स को कई बेहतरीन फीचर्स मिले हैं. अब गूगल Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम का एक अपडेट वर्जन पेश करने जा रही हैT heft Detection Lock फीचर Android 15 के साथ इस फीचर को लाया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि यह फीचर इस साल के अंत तक एंड्रॉइड यूजर्स को मिल जाएगा।

ये भी पढे़ं –Vivo V30 5G : फोन पर मिल रही भारी छूट, 5000 mAh की बैटरी…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप