
22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन होता है । 22 दिसंबर को ही साल की सबसे बड़ी रात भी होती है । इसकी वजह खगोलीय घटनाक्रम है । वैज्ञानिक भाषा में इसे विंटर सेल्सटिस के नाम से जाना जाता है ।
आज 22 दिसंबर को आपका दिन 10 घंटे 41 मिनट का होगा और वहीं रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी । लेकिन ये आपके स्थान पर भी निर्भर करता है । आप जहां रह रहे है वहां रोशनी और अंधेरे का समय क्या है ।
आपको बता दे कि सूर्य के चारों तरफ पृथ्वी के चक्कर लगाने के समय 22 दिसंबर 2022 को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होगा । इससे धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होगी । अगर मध्य भारत की बात करें तो वहां पर सूर्योदय सुबह 7.05 मिनट पर होगी । सूर्यास्त शाम को 5.46 मिनट पर होगी । यानी दिन 10 घंटे 41 मिनट होगा और रात 13 घंटे 19 मिनट की होगी ।
अध्यात्म-ज्योतिष में है इसका खास महत्व
ज्योतिष के अनुसार सूर्य जब मकर का हो जाता है तो बैकुंठ के सारे दरवाजे खुले जाते हैं। उत्तरायण में सूर्य अति श्रेष्ठ होता है इसीलिए भीष्म पितामह छह महीने सर शैय्या पर पड़े सूर्य के उत्तरायण होने का इंतजार करते रहे। उत्तरायण का सूर्य शुभ कार्यों के लिए शुभ माना जाता है।
वहीं 21 मार्च और 23 सितंबर को दिन रात बराबर होते हैं क्योंकि भूमध्य रेखा सूर्य के सामने पड़ती है, जिससे दिन और रात बराबर होते हैं। साथ ही 23 दिसंबर से दिन की अवधि बढ़ने लग जाती है।