राष्ट्रीय

“सत्ता में रहते क्यों नहीं जागी आत्मा”, सत्यपाल मलिक पर भड़के अमित शाह

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, सत्यपाल मलिक पर इंश्योरेंस घोटाले के मामले में तलवार लटकी हुई हैं। इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी किया है। उन्होंने इसको लेकर जानकारी भी दी है कि “ये समन नहीं है। मैंने जो इंश्योरेंस (स्कीम) कैंसिल की थी, उसमें वे लोग कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं। मुझे बताया गया था कि इसमें 300 करोड़ रुपये का मामला शामिल था। मुझे नहीं पता कि इसमें कौन शामिल था। मैंने कह दिया था ये पैसे नहीं चाहिए, इसे कैंसिल करो।”

अब ये मुद्दा राष्ट्रीय राजनीति का हिस्सा बन गया है क्योंकि सत्यपाल मलिक को सीबीआई के समन के बाद पूरा विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है। वहीं अब इस मामले को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अमित शाह ने इस मामले में एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा है कि सत्यपाल मलिक को यह बातें गवर्नर पद पर रहते क्यों नहीं याद आई। अब जब वह सत्ता से बाहर हैं तो उनकी अंतरआत्मा जाग रही है। शाह ने कहा कि अंतरआत्मा उस समय क्यों नहीं जागती है जब लोग सत्ता में होते हैं।

सीबीआई के नोटिस पर अमित शाह ने कहा कि मेरी जो जानकारी है उसके अनुसार से उन्हें तीसरी बार बुलाया है। एक मामले की जांच के सिलसिले में उनको बुलाया है। हमारे खिलाफ बोलने पर उन्हें नहीं बुलाया है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ से अलग होने के बाद ही ये सारी बातें क्यों याद आती हैं। आत्मा उस समय जागृत क्यों नहीं होती हैं जब सत्ता में बैठे होते हैं।

ये भी पढ़ें: Satyapal Malik को CBI का समन, जानिए किस मामले में होगी पूछताछ

Related Articles

Back to top button