 
Rain in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस बीच दोपहर राजधानी दिल्ली और हरियाणा के कई क्षेत्रों में बारिश हुई. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं दिल्ली और गुरुग्राम में हल्की बारिश होने के बाद कुछ लोगों ने घर से बाहर निकलकर सुहाने मौसम का आनंद लिया.
वहीं लगातार चार दिनों से मौसम विभाग का पूर्वानुमान पूरी तरह गलत साबित हुआ. इस बीच आज दोपहर दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई.
Rain in Delhi: अगले कुछ दिन तक सामान्य बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के दस्तक के बाद यह अक्षीय रेखा दिल्ली के दक्षिण में थी. जिसके कारण ऐसा लग रहा था कि जब मानसून उत्तर दिशा की तरफ बढ़ेगी तो यहां भारी बारिश होगी। लेकिन बदलाव बहुत तेजी से हुआ और यह अक्षीय रेखा दिल्ली के उत्तर में जाने के बजाय तराई के क्षेत्रों में चली गई। ऐसे में अब राजधानी दिल्ली में अगले कुछ सामान्य बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- UP: पुलिस की नौकरी को छोड़कर भोले बाबा करने लगे सत्संग, बसपा सरकार में लाल बत्ती कार में चलता था बाबा का काफिला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
 









