Advertisement

बारिश के मौसम में चाहिए ग्लोइंग स्किन, इन चीजों का करें इस्तेमाल

Skin Care Tips

Skin Care Tips

Share
Advertisement

Monsoon skin Care Tips: बारिश का मौसम चल रहा है, वैसे तो बारिश राहत भरा होता है। लेकिन, इस दौरान स्किन से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा होती हैं। इसकी वजह से स्किन पर मुंहासे, पिंपल्स, एलर्जी, एक्ने और लाली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को बारिश के मौसम में हेल्दी रखें। इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट पर पैसे खर्च न करें। आप घरेलू नुस्खे से भी अपनी स्किन का खास ध्यान रख सकती हैं। इससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। चलिए, आपको बताते हैं कि आप स्किन पर किन चीजों का इस्तेमाल बारिश के मौसम में कर सकती हैं।

Advertisement

कॉफी पाउडर

स्किन के लिए कॉफी पाउडर भी काफी फायदेमंद है। ये स्किन में से डेड सेल्स को हटाने में काफी मदद करता है। अदर आप कॉफी में हल्दी मिलाकर इसका फेस पैक बनाकर लगाएं तो इससे स्किन भी ग्लोइंग बनती है। ध्यान रखें कि स्किन पर फेस पैत लगाते समय इससे तेजी से न रगड़ें और त्वचा पर धीरे-धीरे ही लगाएं।

ब्राउन शुगर

अगर आप स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहते हैं तो ब्राउन शुगर भी काफी फायदेमंद है. बता दें कि इससे स्किन को नमी भी मिलती है। ब्राउन शुगर का फेस पैक बनाने के लिए इसमें कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल मिलाएं। इसके बाद आप हल्के हाथों से मसाज करें. एक मिनट के बाद अपने चेहरे को धो लें।

दही

दही भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसे बेसन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आपको बता दें कि ये डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद करता है। इसमें आप गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं। करीबन 20 या 25 मिनट बाद अरना चेहरे को अच्छी तरह धो लें।

ओटमील

ओटमील भी त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करता है। ओटमील का फेस पैक बनाने के लिए इसमें दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से चेहरे को रगड़कर साफ करें. इससे डेड स्किन सेल्स आसानी से साफ हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार के बाद झारखंड में भी गिरा निर्माणाधीन पुल, कोई हताहत नहीं…पुल गिरने की आवाज सुन डरे लोग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *