Delhi NCR

Weather Update: दिल्ली में लोगों को गर्मी से मिली राहत, तेज हवाओं के साथ बरसे बादल

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ देखने को मिला रहा है। तेज हवाओं के साथ वारिश शुरु हो गई है। मौसम विभाग ने आशंका जताई थी। कि आज 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ ही दक्षिण दिल्ली के इलाकों में बूंदाबादी हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा एनसीआर में नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मानेसर और बल्लभगढ़ समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना जताई थी।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 4-5 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी सेराहत मिलने के आसार है। गुरुवार को गुरुग्राम के ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर बारिश की बूंदें गिरी, ठंडी हवाओं ने गर्मी को कम किया। तापमान में पिछले दिनों के मुकाबले चार डिग्री की कमी आई है। गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस था और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री था।

प्रादेशिक मौसम विभाग में उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 14 जून को तापमान अधिक रहने के बाद 15 जून से गिरावट शुरू होगी। ऐसा 15 व 16 जून व 18-19 जून को बारिश होने के कारण होगा। इस दौरान तापमान 38-39 डिग्री के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री तक रहेगा। 18-19 जून को हल्की बारिश के साथ 30-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। अभी लू की स्थिति नहीं है।

ये भी पढ़े:Delhi: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, छात्रों ने रस्सी के सहारे उतरकर बचाई जान

Related Articles

Back to top button