Advertisement

Delhi: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, छात्रों ने रस्सी के सहारे उतरकर बचाई जान

Share
Advertisement

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की एक बिल्डिंग में आग लगने का मामला सामने आया है। यहां एक कोचिंग में आग लग गई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां पहुंची, जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Advertisement

कोचिंग में आग लगने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग लगने के बाद कोचिंग सेंटर में मौजूद छात्र रस्सी के सहारे नीचे उतरकर जान बचा रहे हैं। इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक के बाद एक छात्र रस्सी से नीचे बाहर की तरफ लटके हुए हैं और नीचे की तरफ एक के बाद एक उतर रहे हैं। कोचिंग सेंटर के चार छात्र घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास गयाना भवन है, जहां पर आग लगी है। दमकल की कुल 11 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। राहत बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि कोचिंग सेंटर में धुंआ फैलने की वजह से छात्रों में अफरातफरी मच गई। सभी छात्रों को बचा लिया गया है।

आग लगने की इस घटना पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है “आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कुछ छात्र बचने के प्रयास में मामूली रूप से घायल हुए हैं, बाक़ी सभी छात्र सुरक्षित हैं। घबराने की बात नहीं है, दमकल विभाग द्वारा आग पर क़ाबू पा लिया गया है। ज़िला प्रशासन भी मौक़े पर मौजूद है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *