Advertisement

“सब चीज़ केजरीवाल से चुराते हैं” कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज का निशाना, कहा – “कॉपी कैट कांग्रेस”

Share
Advertisement

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनावों में आम आदमी पार्टी का मेनिफैस्टो चुराने की बात कही है। सौरभ भारद्वाज आज यानी गुरूवार (15 जून) को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पॉलीटिकल पार्टी कांग्रेस, जिसके विषय में रोज लोगों के बीच में चर्चा रहती है। कांग्रेस की बदहाली के पीछे कौन लोग कारण हैं, कांग्रेस की लीडरशिप के अंदर क्या समस्या है, अब कांग्रेस के विषय में जो बातें सामने आ रहीं हैं, उससे ये लगता है कि कांग्रेस में ना सिर्फ लीडरशिप का क्राइसिस है बल्कि कांग्रेस के पास आइडियाज का भी क्राइसिस है। कांग्रेस का लोगों से जुड़ाव इस हद तक खत्म हो गया है कि उनके पास अपना कोई मकैनिज्म भी नहीं बचा कि वो ये जानता कि लोग क्या चाहते हैं?

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी का मेनिफैस्टो चुराती है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा सबूत ये है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी देश की सबसे नई पार्टी से आइडियाज और मेनिफैस्टो तक चुराने लगी है। उन्होंने कहा कि हम अपने इलेक्शन के मेनिफैस्टो को कॉपीराइट करा लें और कोई चुरा न पाए। हमने देखा कि अरविंद केजरीवाल ने पहली बार कहा कि इलेक्शन मेनिफैस्टो तो झूठे होते हैं। हम जो इलेक्शन में वादा करेंगे वो अरविंद केजरीवाल की गारंटी है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल के अंदर कांग्रेस ने अपने मेनिफैस्टो को गारंटी कहा, जब आम आदमी पार्टी पहली बार ये बात लेकर आई कि दिल्ली के अंदर हम 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे और 400 युनिट तक आधे दाम पर देंगे तो कांग्रेस ने सबसे ज्यादा हमारा मजाक उड़ाया और विरोध किया। जब उससे पहले हमने इलेक्शन लड़ा और कहा कि बिजली हाफ और पानी माफ करेंगे तो कांग्रेस के सभी नेताओं ने इसका विरोध किया और मजाक उड़ाया।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के नेताओं ने हमारा खूब मजाक उड़ाया। सौरभ भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अंदर जब चुनाव लड़ा तो कांग्रेस पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गारंटियों की कॉपी की, कांग्रेस ने कहा कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। जैसे पंजाब में हमने कहा कि महिलाओं को मासिक भत्ता दिया जाएगा तो कांग्रेस ने हमारा खूब मजाक उड़ाया। कैप्टन अमरिंदर सिंह, चन्नी, सिद्धू, ये सब लोग कहते थे कि ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सरकार बनाने के लिए आप लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। मुफ्त यात्रा का कांग्रेस ने खूब विरोध किया और आम आदमी पार्टी के मेनिफेस्टो से चुराकर हिमाचल में कहा कि हम भी मुफ्त यात्रा देंगे। उन्होंने कर्नाटक में कह दिया है कि हम महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा देंगे।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के पास आज ऐसे लोग भी नहीं बचे, जो जनता के साथ बात कर सकते हो और जनता के लिए अपना ऑइर्जिनल मेनिफैस्टो बना सकें। हर चीज को कॉपी करने की जैसे कह सकते हैं कि CCC COPY CAT CONGRESS, हर चीज को आज अरविंद केजरीवाल से चुराते हैं। आप सब चीज अरविंद केजरीवाल से चुराते हैं, तो ये कांग्रेस के लिए बहुत गंभीर बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें