Weather Update: दिल्ली-UP में होगी बारिश, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली-UP में होगी बारिश, जानिए अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Update: पूरे देश में मानसून के कारण बारिश का दौर जारी है. दिल्ली में भी कई इलाकों में मंगलवार हुई बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. बारिश ने दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है। साथ ही आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और ठंडी हवाओं के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है.
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को मानसून की दूसरी अच्छी बारिश हुई है. IMD के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को भी अच्छी बारिश हो सकती है. इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही.
यूपी में मौसम ने एक बार फिर ली करवट
यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बीते कई दिनों से तापमान में कमी देखी जा रही थी लेकिन अब फिर से तापमान में बढ़तरी हो रही है. बारिश के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं, राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार को बादल छाए रहने की संभावना है. पूर्वी हवा सामान्य गति से चलने के आसार हैं.
मुंबई में आज होगी बारिश
मुंबई में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आज मुंबई में न्यूनतम तापमान 25.99 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूरे दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 28.19 सेल्सियस रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Unnao Accident: एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, 18 की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप