
उत्तर भारत कोहरे से ढक गया है। कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी जीरो होने से लोगों को गाड़ी चलाने बहुत मुश्किल हो रहा है। वहीं सड़कों पर बहुत कम लोग दिख रहे हैं। कोहरे से सड़कों पर वाहन भी कम दिख रहे हैं। आज 27 दिसंबर को दिल्ली में 50 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई है।
कोहरे की वजह से ट्रेन और उड़ानों को समय बदला
कोहरे की वजह से बहुत से ट्रेन और विमान देरी से चल रहे हैं। मंगलवार 26 दिसंबर को भी कोहरे के चलते 120 उड़ानें देरी से पहुंची, 8 को दिल्ली उतरने की बजाय जयपुर डायवर्ट किया गया, जिससे 14 ट्रेन लेट रहीं। पिछले दो दिनों से एयरलाइंस का OTP खराब हो गया है और फ्लाइट्स में से सिर्फ 50% समय पर हैं।
आज का विजिबिलिटी
27 दिसंबर को सुबह 05:30 बजे विजिबिलिटी दर्ज की गई। जिसमें पंजाब में अमृतसर में जीरो, पटियाला में 25 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश और बरेली में 25 प्रतिशत, लखनऊ में 25 प्रतिशत, प्रयागराज में 25 प्रतिशत, वाराणसी में 50 प्रतिशत और झांसी में 200 प्रतिशत है। मध्य प्रदेश में ग्वालियर में 200 और राजस्थान में गंगानगर में 40, दिल्ली सफदरजंग में 50 और दिल्ली (पालम) में 125 दर्ज किया गया।
इन बातों का रखें ध्यान
चारों ओर कोहरे की घनी चादर दिख रही है ऐसे में वाहन चलाते समय या वाहन से बाहर निकलते समय सावधान रहें। वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग जरुर करें। अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए विमान, रेलवे और राज्य परिवहन से संपर्क में रहें ताकि कोहरे की वजह से समय सारणी में बदलाव हो तो आपको समय रहते पतो चल सके। रखरखाव टीम को प्रशिक्षित करें। इसके साथ ही जब तक आपातकालीन परिस्थिति न हो, बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढक कर रखें।