‘तानाशाही खत्म करने के लिए इस मैदान में हम इकठ्ठा हुए’, रामलीला मैदान में गरजे सीएम केजरीवाल

Share

लंबे समय के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के रामलीला मैदान पर हैं। आम आदमी पार्टी ने आज रविवार (11 जून) को बड़ी रैली बुलाई है। केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 12 साल पहले हम इसी मैदान पर हम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ इकठ्ठा हुए थे। आज उसी मैदान पर 12 साल बाद एक बार फिर एक अहंकारी तानाशाह को हटाने के लिए हम इकठ्ठा हुए हैं।

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा, मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कह दिया है कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मानता. मैं दिल्ली की जनता के वोट का सम्मान नहीं करता।

शक्ति प्रदर्शन नहीं- भगवंत मान

केजरीवाल से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संबोधित करते हुए कहा, ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। हम केवल इसलिए यहां हैं ताकि जनता तक बात पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि जनता धूप में लाइन लगाकर अपनी पसंद का नेता चुनती है लेकिन मोदी जी और बीजेपी वाले नहीं चाहते कि किसी दूसरी पार्टी की सरकार बन सके।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता