Punjab : विधायक रंधावा ने की गांव सारंगपुर में पीने के पानी की समस्या को हल करने की पहल

Water Problem Solution
Share

Water Problem Solution : हंडेसरा सर्कल का सारंगपुर वासिया गांव लंबे समय से पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहा था. जिसे देखते हुए डेराबस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के प्रयासों की बदौलत अब इस समस्या का समाधान किया जा रहा है।  शनिवार को विधायक रंधावा ने गांव में 19.12 लाख की लागत से नए ट्यूबवेल के लगाने के काम का शुभारंभ किया। जिसके बाद क्षेत्र में पानी की कमी की समस्या का स्थायी समाधान मिलने की उम्मीद है।

ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनीं

नए ट्यूबवेल लगाने की शुरुआत के मौके पर आम आदमी पार्टी की टीम के साथ-साथ ब्लॉक प्रधान, ग्रामीण, एसडीओ जल आपूर्ति और एसएचओ हंडेसरा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान रंधावा ने ग्रामीणों की शिकायतें भी सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी चिंताओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के महत्व पर भी जोर दिया।

इस मौके विधायक रंधावा ने कहा नए ट्यूबवेल का निर्माण सारंगपुर वासिया में पानी की समस्या को हल करने की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के हर गांव में स्वच्छ पेयजल पहुंच सके। यह ट्यूबवेल सिर्फ शुरुआत है, और हम इस क्षेत्र में पानी की कमी की समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।”

सारंगपुर के ग्रामीणों ने उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने के लिए विधायक कुलजीत सिंह रंधावा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी उनके समर्थन और सहयोग का ऐलान किया। 

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के साथ सांझे ऑपरेशन में नशा तस्करी सिंडिकेट का किया पर्दाफाश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप