वाराणसी की सड़कों पर भरा पानी, अखिलेश ने ली चुटकी, कहा – ‘काशी को वेनिस बना दिया…’

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से बारिश पड़ रही है। बारिश से मौसम तो सुहावना हुआ है लेकिन कई जगहों पर लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, बारिश के बाद होने वाले जलजमाव से आम जनजीवन प्रभावित होता है। बारिश के बाद सड़कों पर होने वाले जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही जलभराव की तस्वीरें उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद से सामने आई हैं। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने वाराणसी के जलजमाव का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि ‘बारिश ने आते ही भाजपाई विकास का सच दिखा दिया, काशी को क्योटो बनाने चले थे लेकिन वेनिस बना दिया।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद सड़क पर पानी लगा है और गाड़ियों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में ठंडी हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है।