वार्ड नंबर चौदह के पार्षद संतोष झा पर लगा आवास योजना दिलवाने के नाम पर घूस लेने का आरोप

Amarpur Nagar News
Amarpur Nagar: दरअसल, अमरपुर नगर पंचायत की मासिक बैठक में रिश्वतखोरी का मामला छाया रहा। बता दें, कि बैठक शुरू होते ही वार्ड पार्षदों ने प्रधान सहायक उमेश साह पर छह माह पुर्व दिये इस्तीफे के बावजूद आज तक कार्यालय में जमे रहने का मुद्दा उठाते हुए बैठक से उन्हें वॉकआउट कर दिया। साथ ही प्रधान सहायक की जगह कार्यालय के नाजीर परमानंद सिंह को बैठक का कार्यभार सौंप दिया गया।
संतोष झा पर आवास योजना दिलाने के नाम पर, पैसा वसूले का लगा आरोप
बताया जा रहा है कि बैठक में वार्ड पार्षद पंकज दास ने वार्ड नंबर चौदह के पार्षद पति संतोष झा पर आवास योजना दिलाने के नाम पर कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद की शह पर पैसा वसूल करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री गरीबो को आवास योजना के तहत राशी भेज रही है तो वहीं दुसरी तरफ कार्यालय में बैठे कुछ भ्रष्ट कर्मि राशी की आपस में बांट कर गरीबो की हक मार रहे है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/education/rsmssb-recruitment-2024-exam-dates-news-in-hi
संतोष झा के खिसाफ कार्रवाई कीकी उठी मांग
इस बैठक में नगर पंचायत वार्ड नंबर बारह में संचालित कावेरी आजिविका स्वयं सहायता समुह की अध्यक्षा रूबी कुमारी ने मुख्य पार्षद को लिखित आवेदन देकर आजिविका समुह की सीआरपी सरिता देवी तथा सविता देवी पर समुह के नाम आये लोन पर 10 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि वार्ड नंबर चौदह के विनोद रजक की पत्नी दुलारी देवी ने सदन से वार्ड के पार्षद पति संतोष झा पर आवास दिलाने के नाम पर चालीस हजार रूपये मांगने की आरोप लगाया।
रिपोर्ट:- Birendra banka
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर