Other Statesबड़ी ख़बर

वक्फ बिल से हिंदुत्व का कोई संबंध नहीं, ध्यान भटकाने के लिए लाया गया है यह बिल : संजय राउत

Waqf Bill : लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने कहा कि इस बिल का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है। ये अपने अवैध काम को वैध बनाने के लिए बिल लाए हैं। संजय राउत ने दावा किया कि बीजेपी के बड़े नेता हमारे संपर्क में थे कि हम बिल का समर्थन करें। संजय राउत ने कहा कि हमारे कुछ लोग बाहर थे नहीं तो उनका भी वोट विरोध में डाले जाते।

इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे गुट पर भी निशाना साधा। संजय राउत ने कहा कि शिंदे गुट के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चेले हैं और ये लोग डरते हैं।

हमारे प्रधानमंत्री थाईलैंड में घुम रहे हैं

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी के थाईलैंड दौरे पर भी हमला बोला। संजय राउत ने कहा कि बैंकॉक में उनके मन का मसाज चल रहा है। वहां जाकर लोगों के मन और दिमाग का मसाज होता है। अमेरिका का ट्रेड वार बहुत बड़ा खतरा है। वहीं चीन ने वापस जवाब दिया, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री थाईलैंड में घुम रहे हैं।

गरीब मुसलमान की इतनी चिंता क्यों हो रही है

बता दें कि इससे पहले वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान संजय राउत ने कहा था कि दो दिन से संसद के दोनों सदनों में गरीब मुसलमान की काफी चिंता हो रही है। अचानक इतनी चिंता होने लगी है कि मुझे डर लगने लगा है मुसलमान भी डरे हैं और हिंदू भी डरे हैं कि गरीब मुसलमान की इतनी चिंता क्यों हो रही है।

एक हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं

उन्होंने कहा था कि मुसलमानों की इतनी चिंता तो मोहम्मद अली जिन्ना भी नहीं करते थे। संजय राउत ने कहा कि हमें पहले लगता था कि हम सब मिलकर एक हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं। उन्होंने सत्ता पक्ष से कहा लेकिन यह सब आपका भाषण देखकर मुझे लगता है कि आप एक हिंदू पाकिस्तान बनाने जा रहे हैं।

26 फीसदी टैरिफ का आक्रमण किया

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि यह बिल जो आप लेकर आए हैं वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। संजय राउत ने कहा था कि कल ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी टैरिफ का आक्रमण किया। टैरिफ से ध्यान भटकाने के लिए उसी दिन आप यह बिल लेकर आए। चर्चा तो यह होनी चाहिए थी कि ट्रंप ने जो टैक्स लगाया उससे हमारे देश पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हमारी अर्थव्यवस्था गिरेगी हमारा रुपया गिरकर मर जाएगा। जनता इन सब बातों को सोच रही थी लेकिन आपने जनता का ध्यान भटका दिया और हिंदू-मुसलमान के मुद्दे पर ले आए।

यह भी पढ़ें : कूर्सी पर बैठे मेयर साहब पर बीजेपी पार्षदों ने फेंका पानी, फिर जमकर किया हंगामा, पढ़ें पूरी ख़बर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button