बड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान जारी,जानें किन नेताओं ने डाले वोट

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हो चुका है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए भोपाल पीसीसी में बने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर वोट डाला। वहीं पी चिदंबरम, और जयराम रमेश ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय दफ्तार में वोट डाला। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने दिल्ली स्थित कांग्रेस दफ्तर में वोट डाला।कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोट डाला, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी वोट डाला।

दूसरी तरफ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस चुनाव को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है क्योंकि कांग्रेस में 22 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए आज चुनाव हो रहा है। इस चुनाव ने पार्टी में आंतरिक सद्भाव का संदेश दिया। गहलोत ने कहा कि 19 अक्टूबर के बाद भी गांधी परिवार से मेरे रिश्ते वैसे ही रहेंगे।
एक तरफ जहां कांग्रेस में आज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कहना गलत है कि 22 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है उन्होंने कहा कि पहले जब भी कोई उम्मीदवार सामने खड़ा नहीं हुआ, उसे भी चुनाव ही माना जाएगा।

शशि थरूर के कांग्रेस को पुनर्जीवित करने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा, मैं बहुत दुखी हूं कि वे इस तरह के बयान दे रहे हैं उन्होंने कहा कि थरूर की हिंदी शायद कमजोर है, जो इस तरह की बातें कर रहे हैं। मैं इस बयान का खुलकर विरोध करता हूं। मैं खुल कर कह रहा हूं की खड़गे को वोट करूंगा, यूपी कांग्रेस के 99% सदस्य भी खड़गे को ही सपोर्ट कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button