Advertisement

पाकिस्तान का Blue Eye वाला बंदा याद है ? कभी पाक‍िस्‍तान के बाजार में घूम-घूमकर बेचता था चाय, अब इस देश में भी खोल द‍िया कैफै

Share
Advertisement

किसकी क़िस्मत कब और कहां खुल जाए किसी को पता नहीं । पाकिस्तान का वो चायवाला याद है। अरे वही नीली आंखों वाला। जिसने अपनी तीखी नीली निगाहों से इंटरनेट पर लोगों को दीवाना कर दिया था। जिसकी तस्वीरें 2016 में एक फ़ोटोग्राफ़र ने खींच कर इंटरनेट पर शेयर की थीं। उसकी सारी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं और लोग उस नीली मदहोश कर देने वाले चायवाले को सर्च करने लगे थे। उसका नाम था अरशद ख़ान, वो एक चाय की दुकान में काम करता था। अरशद एक बार फिर से खबरों में हैं और इस बार न तो चाय और न ही उनकी नीली आंखें की वजह हैं बल्कि इस बार लंदन का कैफे उन्हेंय मशहूर कर रहा है।

Advertisement

साल 2020 में अरशद ने पाकिस्तांन की राजधानी इस्लामाबाद में अपना खुद का चाय कैफे लॉन्च किया। अब पाकिस्ता न में उनके तीन चाय कैफे हैं, दो लाहौर में और एक मुरी में तब से जिंदगी यूं बदली कि अरशद ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

दरअसल, पाकिस्तान के बाद अरशद ने पूर्वी लंदन के इलफोर्ड लेन में भी अपना एक चाय का कैफे खोला है। ANI से बात करते हुए अरशद ने कहा कि “मैं अपने नए सफर के लिए बहुत ही उत्सुक हूं। मैं अपने फॉलोअर्स के लिए चाय बनाकर बहुत खुशी महसूस करूंगा। लंदन से मुझे मेरे फैन्स के हजारों रिक्वेस्ट आई है। हमारी पहली इंटरनेशनल चाय की दुकान इलफोर्ड लेन पर खुली है ” हमने लंदन में चाय का कैफे खोलने का फैसला इसलिए किया क्योंकि इस शहर में बहुत बड़ी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी लोग रहते हैं। जो चाय पीना काफी पसंद करते हैं। मैं जल्द ही लंदन शिफ्ट हो रहा हूं। लंदन कैफे के लिए अरशद ने इंस्टाग्राम पर chaiwalauk_ak नाम का एक पेज भी बनाया है। जिस पर लंदन के कैफे से जुड़े अपडेट्स डाले जा रहे हैं।

अरशद का फोटो वायरल होने के बाद उन्हें कई कंपनियों से मॉडलिंग का ऑफर मिला। जिसके बाद उन्होंने एक यूके बेस्ड कंपनी के लिए मॉडलिंग किया। कुछ समय पहले अरशद का एक और वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें वह लोगों को अपने इस्लामाबाद वाले कैफे का विजिट कराते हुए दिख रहे थे। उन्हें देखकर कोई भी नहीं पहचान सकता कि ये वहीं अरशद है जिसकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हुई थी ।

ये भी पढे़ : The Kashmir Files Unreported का ट्रेलर हुआ रिलीज, विवेक अग्निहोत्री फिर पर्दे पर उतारेंगे कश्मीरी पंडितों का दर्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *