Delhi NCRवायरल

Delhi News: JNU में ABVP और वाम समर्थित गुटों के बीच हुई झड़प

Delhi News: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में दो समूहों के बीच गुरुवार की रात झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि ये सब भाषा संस्थान में चुनाव समिति के सदस्यों के चयन के दौरान हुआ। वहीं इस झड़प में कुछ छात्र घायल भी हो गये। बात दें, कि विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ छात्रों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का एक  वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कुछ छात्रों को लाठी से पीटता दिखाई दे रहा है। वहीं एक दूसरी क्लिप में एक Delhi News व्यक्ति छात्रों पर साइकिल फेंकते दिखाई दे रहा है।

गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

वहीं JNU में हुई झड़प के एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग दूसरे गुट के लोगों के साथ मार-पीट करते दिखाई दे रहे हैं। और विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी उन्हें बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि इस झड़प के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और वामपंथी समूहों के छात्रों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/national/bjp-prepared-first-list-for-lok-sabha-elections-2024-news-in-hindi/

कुछ दिन पहले ही दोनों गुटों में हुई थी झड़प

गौरतलब है कि वहीं इससे पहले 10 फरवरी को भी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर बुलायी गई एक बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध एबीवीपी और वाम दल समर्थक समूहों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों ने अपने कुछ सदस्यों के घायल होने का दावा किया था।

वाम दल से संबद्ध ‘डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन’ (डीएसएफ) ने आरोप लगाया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य मंच पर चढ़ गए और उन्होंने परिषद के सदस्यों और वक्ताओं के साथ धक्का-मुक्की की।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button