Advertisement

Viral Video इस रेस्टोरेंट में थप्पड़ से होता है ग्राहकों का स्वागत!, थप्पड़ खाने के लोग देते है पैसे, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video waitress slap customers while entering in restaurant viral news in hindi
Share

Viral Video

Advertisement

अगर आप एक रेस्टोरेंट(Viral Video ) में गए और आपको वहां चांटे पड़ना चालू हो जाए तो क्या कभी मुड़कर दोबारा उस रेस्टोरेंट में जाना आप पंसद करेंगे? एक रेस्टोरेंट की खासियत होती है कि उसके ग्राहक की एंट्री और खास तौर पर खाना अच्छा दिया जाए। लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जहां ग्राहकों की एंट्री थप्पड़ खाने के बाद की जाती है।

Advertisement

कहां है यह होटल

हम जिस रेस्टोरेंट की बात कर रहें है वह अपने इसी अंदाज के कारण ही लोगों के बीच काफी फेमस है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं जापान में स्तिथ Shachihokoya-ya रेस्टोरेंट में लोग खाने के तोह पैसे देते है। लेकिन यहां थप्पड़ खाने के लिए भी पैसा दिया जाता है। आइए जानते है कि आखिर क्या है इसके पीछे का कारण।

क्यों खाने पड़ते है थप्पड़

साल 2012 में इस रेस्टोरेंट की शुरुआत जापान में की गई थी। लेकिन कुछ ही समय के बाद इसे बंद करने की नौबत आ गई थी। लेकिन इस रेस्टोरेंट के मालिक ने यहां लोगों के स्वागत के लिए थप्पड़ मारने का ट्रेडिशन शुरू किया। जिसके बाद से ही इस रेस्टोरेंट में काफी लोगों की भीड़ लगने लगी। थप्पड़ मारने का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

आप सोच रहें होंगे कि भला क्यूं कोई अपने रेस्टोरेेंट में ग्राहकों का स्वागत इस तरह से करता होगा। लेकिन यह बिल्कुल सच है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह अपने रेस्टोरेंट की एंट्री पर ही एक वेट्रेस ग्राहक का स्वागत करने आती है और ग्राहक के जोरों से थप्पड़ मारना शुरु कर देती है।

भारतीय यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

क्यूंकी अब यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है तो इस वीडियो पर भारतीय यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहें है। ऐक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि कभी मुझे ऐसे रेस्टोरेंट में जाने का मौका मिले तो मैं थप्पड़ खाने के लिए कभी पैसा नहीं दूंगा। आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट में जापानी लोग 300 जापानी येन यानी कि 169 रुपए का भुगतान करते है।

यह भी पढ़े:Tijara Vidhansabha Seat ‘इक रावण को राम ने मारा एक रावण को मैं मारूंगा’,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले बाबा बालकनाथ

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *