Dog Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो हो रहा वायरल, राधा नाम सुनते ही कुत्ता भी बजाने लगा ‘ताली’

Dog Viral Video A video is going viral on social media, on hearing the name Radha, even the dog started clapping.
Dog Viral Video :
कुछ वीडियो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर लोगों को हैरान कर देते हैं। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल आया है, जहां एक तरफ रामभक्ति में (Dog Viral Video) पूरा देश डूबा हुआ है। वहीं एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है, जो राधा राधा सुनते ही तालियां बजा रहा है। लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो देखने के (Dog Viral Video) बाद लोगों के मन में सवाल उठ रहे है कि क्या कुत्ता वास्तव में कृष्ण और राधा की भक्ति में तालियां बजा रहा है।
You May Also Like
एक वीडियो हो रहा वायरल
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्क में एक कुत्ता मौजूद है। इसके साथ ही वहां कई और लोग भी मौजूद हैं। इसी बीच कुछ लोग कुत्ते के सामने राधे-राधे कहते हुए तालियां बजा रहे हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं। इसके बाद कुत्ता भी वहीं बैठ गया और आगे के दोनों पैर उठा लिए, जैसे इंसान दो हाथों को जोड़कर तालियां बजाते हैं।
कुत्ता राधे के नाम पर तालियां बजाता आ रहा नजर
पहली नजर में यह वीडियो देखने पर फेक नजर आता है। कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद सवाल उठाया कि क्या वाकई ऐसा हुआ है? हालांकि इसकी सच्चाई तो नहीं पता लेकिन कुत्ता राधे के नाम पर तालियां बजाता दिखाई दे रहा है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि ये तो कट्टर हिन्दू लगता है। एक ने लिखा कि इंसानों से अच्छे तो कुत्ते हैं जो इंसानों की अपेक्षा भावनाओं को अच्छे से समझते हैं। एक ने लिखा कि इस वीडियो को देखने के बाद मेरा तो दिन बन गया। सबसे अच्छा वीडियो है जो मैंने देखा। एक अन्य ने लिखा कि क्या ये सच है? अगर ये सच है तो वाकई ये कमाल है।
61 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा
बता दें कि वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट evyaanb से शेयर किया गया है। वीडियो को 6 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है जबकि ढाई मिलियन से अधिक लोगों ने शेयर किया है। वीडियो को 61 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।