Advertisement

क्या आपको भी लगता है सोमवार “Some War” जैसा, Swiggy ने ट्वीट कर जानें लोगों को क्या बताया?

Share
Advertisement

सोशल मीडिया पर कभी कुछ चीजें ऐसी वायरल हो जाती है, जिसे देख और पढ़कर लोग काफी हैरान भी हो जाते है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आज एक पोस्ट बहुत तेजी से ट्रेंडिंग हो रहा है। फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा की क्या आप में से कोई ये जानता है की अंग्रेजी में Monday और हिंदी में सोमवार के पीछे की क्या कहानी है? इसका जवाब खुद Swiggy ने बताया की हिंदी में सोमवार को आप किसी Some War (युद्ध) पर जा रहे हैं। इस पोस्ट को ट्विटर पर शेयर किया गया है तब से लोगों ने इस काफी मजेदार बताते हुए अपनी केई सारी प्रतिक्रिया भी देने लगे।

Advertisement

Why is Monday called सोमवार in हिंदी?

Swiggy द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर लोगों ने अब जमकर अपनी प्रतिक्रिया देनी चालू कर दी है। इस पोस्ट को लोग खुद से बहुत ज्यादा रिलेट भी करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन कभी किसी ने नहीं सोचा होगा की हम मंडे को हम हिंदी में सोमवार आखिर क्यों कहते है? हालांकि अब लोगों को ज्यादा परेशान और सोचने की जरुरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इसका ज्वाब अब फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने लोगों को बता दिया हैं। लेकिन जब इस पोस्ट को लोगों ने अपने असल जीवन से इसको मिलाया तो ये बात बहुत हद तक सही लगी है। इसके पीछे की वजह पर बात करें तो बता दें रविवार के दिन सभी कार्यालय की छुट्टियां होती है। और रविवार की किसी छुट्टी से उठकर अगले दिन काम पर जाना किसी युद्द से कम नहीं माना जाता हैं।

हालांकि वायरल हो रहे इस पोस्ट में आप साफ देख सकते है कि लोगों ने इसपर काफी रीट्वीट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी लिखी है। एक यूजर ने लिखा की Friday को हिंदी में हम शुक्रवार कहते है तो क्योंकि शुक्र है की युद्ध खत्म हो गया। इससे जुड़ी केई दिलचस्प कमेंट वायरल हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *