Bihar: राजद का मतलब दलाली, ठेकेदारी, रंगदारी और भ्रष्टाचारी- डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

Vijay Sinha in Nalanda

Vijay Sinha in Nalanda

Share

Vijay Sinha in Nalanda: सातवें चरण के चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी नालंदा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परवलपुर प्रखंड के अस्तुपुर, सोनचरी, किस्तीपुर, बाना बीघा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट देने की अपील की।

मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को नालंदा में एनडीए समर्थित प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में प्रचार प्रसार के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी के कन्याकुमारी जाने के सवाल पर कहा कि बड़बोलापन लालू प्रसाद यादव को किस दशा में पहुंचाया है, यह तेजस्वी यादव जानते हैं। तेजस्वी यादव का बड़बोलापन कहीं इनको इनके पिता की दशा में पहुंचा दे। उन्होंने कहा कि राजद का मतलब दलाली, ठेकेदारी, रंगदारी और भ्रष्टाचारी है। राजद का यार आतंकवादी, उग्रवादी और भ्रष्टाचारी है.  

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत करें। आज प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी विकसित भारत के संकल्प को सरकार करने जा रहे हैं। अराजकता फैलाने वाले राजद, कांग्रेस और इंडी गठबंधन का यहीं पर समापन इसी चुनाव में करना है ताकि 2025 में अराजकता और लालटेनिया युग का सपना न साकार हो सके। 1 जून को इंडिया गठबंधन विलाप करने जा रहा है, सैड सोंग की तैयारी कर रहा है। 4 जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपार बहुमत से 400 पार करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राजद वाले जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर अपराधी और भ्रष्टाचारियों को संरक्षित करते हैं। इन्होंने बिहारी शब्द को गाली बना दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए को जनादेश था है और रहेगा। इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता सोनू मुखिया, महेंद्र यादव, वीरेंद्र गोप, अमित कुमार, विद्यार्थी मौजूद थे।

रिपोर्टः आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: 4 जून के बाद फिर चाचा पलटी मारेंगे- तेजस्वी यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप