जेडीयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार सहनी ने समर्थकों के साथ ज्वाइन की आरजेडी

Vijay Sehani Join RJD
Vijay Sehani Join RJD: जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार सहनी जदयू से इस्तीफा देकर आज अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ राजद में शामिल हो गए। राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद अनिल सहनी की अध्यक्षता में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सहनी और उनके समर्थकों को राजद की सदस्यता दिलाई।
रह चुके हैं बिहार राज्य मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष
सहनी बिहार की एनडीए सरकार में बिहार राज्य मछुआरा आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। साथ हीं 2014 के लोकसभा चुनाव में वैशाली लोकसभा चुनाव क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए राजद के प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिवेश में समाजवाद और समाजिक न्याय के प्रति आस्था रखने वाले लोगों का विश्वास और आकर्षण राजद के प्रति काफी बढ़ा है। लालू जी ने सदियों से उपेक्षित लोगों को समाजिक न्याय दिलाने का काम किया।
‘तेजस्वी के प्रयास से लाखों नौजवानों को मिली नौकरियां’
उन्होंने कहा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज उन्हें आर्थिक न्याय दिलाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पिछले सत्रह महीने में उपमुख्यमंत्री के रूप में उनके प्रयास से लाखों नौजवानों को नौकरियां मिली और अब लाखों नियुक्तियों की प्रक्रिया अन्तिम चरण में पहुंचने के बाद भी रोक रखी गयी है। तेजस्वी की पहल पर हीं जातिगत गणना कराकर आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया। आज समाज के सभी वर्गों और समुदायों विशेषकर युवा पीढ़ी उनमें बिहार का भविष्य देख रही है।
‘बड़ी संख्या में आरजेडी से जुड़ रहे लोग’
उन्होंने कहा, यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग राजद से जुड़ रहे हैं। विजय कुमार सहनी जेपी आन्दोलन के पुराने साथी हैं। ऐसे साथियों के जुड़ने से समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता , समता और समाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय की धारा मजबूत होगी। इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक,बीनू यादव, पूर्व मंत्री और सांसद विजय कृष्ण, विधायक रामानुज प्रसाद,प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, प्रदेश महासचिव प्रमोद राम , संजय यादव, मदन शर्मा आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: गुप्ता धाम जा रही पिकअप वैन पलटने और मजुफ्फरपुर सड़क हादसे पर बोले सीएम नीतीश, मर्माहत हूं
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।