Punjabबड़ी ख़बर

विजिलेंस की बड़ी सफलता, पंजाब पुलिस का ASI रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Punjab Vigilance Bureau : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा अपनाई गई जीरो सहनशीलता नीति (Zero Tolerance Policy) के हिस्से के तौर पर पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने तरन तारन जिले के थाना सरहाली कलां में जांच अधिकारी (आई. ओ.) के तौर पर तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए. एस. आई.) हरजीत सिंह को 10000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू किया है.

ए. एस. आई. ने की 10,000-20,000 रिश्वत की मांग

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये आज यहां राज्य विजिलेंस ब्यूरो (Vigilance Bureau) के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ़्तारी गांव सरहाली के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के उपरांत की गई है. उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि उसके विरुद्ध उक्त थाने में एक पुलिस केस दर्ज है और इस केस में हाई कोर्ट से जमानत मिलने के उपरांत उक्त जांच अधिकारी ए. एस. आई. ने केस की जांच में शामिल होने सम्बन्धी 10,000-20,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी.

यह भी पढ़ें : मान सरकार ने भ्रष्टाचार पर कसी नकेल, एसएचओ समेत चार पुलिसकर्मी 1 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

10000 रुपए रिश्वत लेते हुए किया काबू

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक तस्दीक के उपरांत विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने एक जाल बिछा कर उक्त पुलिस मुलाज़िम को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10000 रुपए रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया गया है. इस सम्बन्धी मुलजिम के विरुद्ध विजिलेंस ब्यूरो के थाना, अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही कल मुलजिम को समर्थ अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे जांच जारी है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button