Chhattisgarhबड़ी ख़बर

‘मुरमा जी और कोविड…’, राष्ट्रपति का नाम लेते हुए मल्लिकार्जुन खरगे की फिसल गई जुबान, वीडियो हो रहा वायरल

Video Viral : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया. संबोधन के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे की जुबान फिसल गई. इस स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खड़गे ने राष्ट्रपति को मुरमा जी कहते नजर आ रहे है. रायपुर के साइंस ग्राउंड में स्पीच हुई.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हमारे जल, जंगल और जमीन की रक्षा की जानी चाहिए और इसलिए हमें एकजुट होने की जरूरत है. वे (भाजपा) कहते हैं कि हमने (द्रौपदी) मुरमा को राष्ट्रपति, (राम नाथ) कोविड (कोविंद) को राष्ट्रपति बनाया, लेकिन क्या, हमारे संसाधनों, हमारे जंगल, जल और जमीन को चुराने के लिए? आज, अडानी और अंबानी जैसे लोग इस पर कब्जा कर रहे हैं.

शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस चीफ का यह बयान कांग्रेस की एससी और एसटी समुदाय के प्रति गहरी नफरत को दर्शाता है. कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मुर्मा जी, कोविंद जी को कोविड जी कहना और फिर उन्हें जमीन हड़पने वाला कहना, एससी और एसटी समुदाय के प्रति कांग्रेस की गहरी नफरत को दर्शाता है. 

बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. पूरा आदिवासी समुदाय इसकी निंदा कर रहा है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए कोविड जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ें : Delhi : ‘भाजपा कोर्ट जाने का ड्रामा बंद करे, पुरानी गाड़ियों को बचाने के लिए कानून लाए’, आतिशी का हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button