अपर आयुक्त के दफ्तर में पेशकार के रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, पद से हटाया गया

Share

बांदा में अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के पेशकार द्वारा 11 लाख रुपए की घूस मांगे जाने का मामला सामने आया है। अधिवक्ताओं ने पेशकार सहित अपर आयुक्त पर भी जांच कराए जाने की मांग की है। अपर आयुक्त का कहना है कि उन्होंने पेशकार को हटा दिया है और एडीएम न्यायिक को जांच दे दी है।

बांदा के अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल अमरपाल सिंह की कोर्ट में राजेंद्र बनाम रामशरण का मुकदमा चल रहा था। मुकदमे के अधिवक्ता का कहना है कि रुपए ना देने की वजह से उन्हें जानबूझकर मुकदमा हरवा दिया गया। अपर आयुक्त अमरपाल सिंह का पेशकार राम गोविंद मुकदमा जिताने के लिए 11 लाख रुपए मांग रहा था। जिसकी ऑडियो भी सामने आई है। साथ ही वीडियो भी वायरल हो रहा है।

कमिश्नरी कार्यालय के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर के इस बड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की है। वहीं अपर आयुक्त अमरपाल सिंह का कहना है कि पेशकार राम गोविंद को हटा दिया गया है। इस पूरे मामले की जांच न्यायिक अपर जिलाधिकारी को दे दी गयी है। लेकिन अधिवक्ताओं का कहना है कि मंडल स्तर के अधिकारी के ऊपर की जांच जिले स्तर का अधिकारी कैसे कर लेगा। पेशकार के साथ-साथ अपर आयुक्त की भी जांच होनी चाहिए। तभी इस पूरे भ्रष्टाचार का खुलासा हो सकेगा।

(बांदा से हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Fatehpur: कार में लेकर जा रहे थे 105 किलो गांजा, 6 तस्कर गिरफ्तार