Varanasi News: छात्रों ने 2 घंटे तक कुलपति को बनाया बंधक, कुलपति ने दिया कल कार्यक्रम कराए जाने का आश्वासन

Varanasi News

Varanasi News

Share

Varanasi News: वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कल होने वाले छात्र महाकुंभ कार्यक्रम को लेकर छात्रों ने 2 घंटे तक कुलपति को बंधक बनाया बना लिया। कुलपति ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर कार्यक्रम को निरस्त किया था। जिसके बाद यह विवाद शुरू हो गया।

दरअसल छात्र महाकुंभ कार्यक्रम में कल बिहार के नेता तेज प्रताप, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह सहित कई समाजवादी नेता आने वाले हैं, कुलपति ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर कार्यक्रम को निरस्त कर दिया था, जबकी इसी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आई हुई थी।

कार्यक्रम निरस्त किये जाने की वजह जानने को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे। जिसके बाद छात्रों ने 2 घंटे तक कुलपति को बंधक बनाया बना लिया। छात्रों ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार के दबाव में काम कर रहा है,छात्रों के भारी दबाव के बाद कुलपति ने कल कार्यक्रम कराए जाने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar: मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

अन्य खबरें