Uttar Pradeshराष्ट्रीय

वाराणसी: बाढ़ की स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने दिया मदद का आश्वासन, रेड अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश: बाढ़ और बारिश से राज्य के कई जिलों में हाहाकार मच गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में भी बाढ़ ने कहर बरपा रखा है। जिसके चलते पीएम मोदी ने वाराणसी (Varanasi) में बाढ़ से जुड़े हालात को लेकर वाराणसी प्रशासन से विस्तृत चर्चा करी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे हालात का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

मालूम हो कि वाराणसी में भारी बारिश और बाढ़ के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं, गंगा नदी (The River Ganges) खतरे के निशान से लगभग 13 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। इसके साथ ही मारुति नगर, जानकीनगर, सामने घाट, अस्सी घाट समेत वरुणा पार के दर्जनों मोहल्लों में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है। वहां के तमाम घर पानी में डूबे हुए हैं। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

जानकारी के अनुसार, वाराणसी का अस्सी घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। यहां दस फीट से ज्यादा पानी है। जिससे घाट पर सभी गतिविधियां ठप हो गई हैं। बता दें कि गंगा का पानी पास में बने रेस्टोरेंट, दुकानों और घरों में भी घुस गया है। इसके साथ सड़कों पर नाव चल रही है।वाराणसी में बाढ़ से लोग परेशान हैं. कारोबार ठप है। कोरोना संकट के बाद बाढ़ संकट ने लोगों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी कर दी है।

बाढ़ को लेकर प्रशासन ने जारी किया रेड अलर्ट

सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज के संगम नगरी में वाराणसी के साथ-साथ गंगा और यमुना नदियों ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है। हजारों घर बाढ़ में डूब गए हैं। तराई इलाकों में एक मंजिल तक पानी है। बाढ़ को लेकर प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। इस बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। जिसकी वजह से हजारों लोगों ने बाढ़ राहत शिविरों और दूसरी सुरक्षित जगहों पर शरण ली हुई है। कई लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं। प्रशासन ने एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें तैनात कर दी हैं, जो लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button