Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Varanasi: 9 साल का रणवीर बना IPS अधिकारी, ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहा है बच्चा

Varanasi: ब्रेन ट्यूमर बीमारी का इलाज करा रहे 9 साल के बच्चे को उत्तर प्रदेश पुलिस में एक दिन का आईपीएल अधिकारी बनाया गया। वाराणसी पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी और कुछ फोटो शेयर की गई। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। दरअसल, 9 साल के इस बच्चे की इच्छा थी कि वह आईपीएस अफसर बने।

https://twitter.com/adgzonevaranasi/status/1805992596235542666

Varanasi: बच्चे की इस इच्छा को वाराणसी पुलिस ने पूरा किया। बच्चे का नाम रणवीर भारती है। वह उत्तर प्रदेश के महामना कैंसर अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर का इलाज करा रहा है। एडीजी जोन वाराणसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर बालक की इच्छा पूरी होने की जानकारी साझा की। एडीजी जोन की ओर से लिखा गया कि 9 साल के रणवीर भारती महामना कैंसर अस्पताल, वाराणसी में ब्रेन ट्यूमर का इलाज करा रहा है। ऐसे में रणवीर ने आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा जताई, तो कार्यालय में बालक की इच्छा पूरी हुई।

एडीजी जोन की ओर से शेयर की गई तीनों तस्वीरों में बच्चा खाकी वर्दी पहने एक केबिन में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह अन्य पुलिसकर्मियों से मिलता हुआ और उनसे हाथ मिलाता हुआ दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election: राज्यसभा उपचुनाव पर दुष्यंत चौटाला का बयान, कहा – “कांग्रेस का समर्थन करेंगे”

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button