Uttar Pradesh

देहरादून-सहारनपुर-दिल्ली के लिए आज से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, रेल मंत्री करेंगे शुभारंभ

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज यानी गुरूवार (25 मई) को यूपी के देहरादून पहुचेंगे। रेल मंत्री दोपहर 2:00 देहरादून में होंगे। उनका यह दौरा वंदे भारत ट्रेन को लेकर है आपको बता दें कि आज से वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा रहा है। यह ट्रेन आज देहरादून से लेकर सहारनपुर होते हुए दिल्ली आनंद विहार के लिए रवाना होगी।

अंबाला डिविजन डीआरएम ने बताया कि यह ट्रेन देहरादून से होकर दिल्ली आनंद विहार तक जाएगी। इस दूरी को तय करने का समय 4 घंटे 45 मिनट का होगा और सहारनपुर यह ट्रेन 2:12 पर पहुंचेगी और लगभग 5 मिनट का स्टॉपेज इसका सहारनपुर का होगा तो वहीं इस ट्रेन के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उपस्थित रहेंगे। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव उत्तराखंड गवर्नर सहित वीआईपी देहरादून से लेकर दिल्ली तक इस ट्रेन का दौरा करेंगे।

वंदे भारत ट्रेन को लेकर सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुंबर ने बताया कि इस ट्रेन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जो दूरी कई घंटों में पूरी की जा रही थी अब वह दूरी इस ट्रेन के माध्यम से 5 घंटे से भी कम समय में पूरी की जा सकेगी। वहीं उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के आगमन को लेकर उनके स्वागत के चलते बताया कि उनके स्वागत के लिए सहारनपुर के विधायक व सांसद अभी से यहां पर उपस्थित है।

(सहारनपुर से विशाल कश्यप की रिपोर्ट)

Related Articles

Back to top button